दुर्गापुर। स्कूल के 10वीं कक्षा में सानवी रजनीश ने 99 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम , दिव्यांशी विनय मेहता 98.4 फीसदी अंक लाकर द्वितीय और सनाइका भट्टाचार्य 98.2फीसदी अंक लाकर तृतीय रही.
12वीं के नतीजे में उपासना लच्छीरामका 97.20फीसदी लाकर स्कूल में प्रथम रही. आदित्य मदान 96.20 फीसदी अंक लाकर दूसरा तथा चंद्रचूड़ मंडल 95.80 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.