आसनसोल। ईसीएल मुख्यालय साकतोडिया में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसीएल और एमडीओ मूड के तहत कार्य पाने वाली कंपनी मेसर्स श्रीजी नूरवी चुपरभिता-शिमलोंग माइंस प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता के तहत राजमहल क्षेत्र में निजी कंपनी द्वारा एमडीओ के खनन करने वाली कंपनी के साथ ईसीएल सीएमडी सतीश झा निदेशक मंडली सभी विभागाध्यक्ष की उपस्तिथि में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ, राजमहल क्षेत्र के महाप्रबंधक अरूपा नंद नायक और मेसर्स श्रीजी नूरवी चुपरभीता शिमलौंग माइंस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य रविरंजन चौबे के बीच समझौता पत्र का आदान प्रदान हुआ, एमडीओ मूड के तहत चलने वाली ओपन कास्ट प्रतिवर्ष 6 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करेगी, प्रतिवर्ष 6 मिलियन टन कोयला उत्पादन होने से जहां राजमहल क्षेत्र का कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी होगी वही ईसीएल को भी अपना कोयला उत्पादन को पूरा करने में चुपरभीता शिमलौंग ओपन कास्ट कारगर साबित होगा।