
पुरूलिया : रविंद्र नाथ टैगोर की 164 वीं जयंती पर शुक्रवार को नितुरिया प्रखंड के सरबड़ी बाउरी पाड़ा स्थित नए कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर रघुनाथपुर के पूर्व विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी, संतोषी दत्ता बाउरी, रघुनाथपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भवेश चटर्जी, सुरेंद्र पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कविगुरु को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता व उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां विशिष्ट कवियों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
पूर्व विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी ने रवींद्रनाथ की रचनाओं की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। कहा कि तत्कालीन समाज और देश की स्थितियों पर उन्होंने अपनी कृतियों द्वारा देश के युवाओं को मार्गदर्शन किया। उनकी कही बातें दिखाए रास्ते आज भी युवाओं को सिख देते हैं। हमे उनकी बातों पर अमल करना चाहिए ताकि हम सब का और समाज का भला हो। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये ताकि हम अपने गुरुजनों देश के शुभचिंतकों को हमेशा याद रखें, उन्हें हमारी पीढ़ी कभी भूल ना जाय।
