
आसनसोल। अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष सह समाजसेवी बुम्बा मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल स्टेशन रोड 13 नंबर मोड़ पर एक समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश किया गया.इस मौके जहाँ जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के लिए ‘शरबत व छाता वितरण शिविर’ और इसके साथ ही शाम को ‘लंगर/भोजन वितरण शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्मी से राहत देने के लिए सैकड़ों लोगों को ठंडा शरबत, जूस और पेय पदार्थ वितरित किए गए, साथ ही छाते भी दिए गए ताकि तेज धूप से कुछ राहत मिल सके।वही कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित हुआ लंगर/भोजन वितरण शिविर, जिसमें सौ से अधिक लोगों ने भरपेट भोजन किया। भोजन में चावल, दाल, सब्ज़ी और मिठाई परोसी गई। आयोजकों ने कहा “हम सिर्फ अपने चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी का जन्मदिन केक काटकर नहीं मनाना चाहते थे। हमारा असली उद्देश्य था—समाज के वंचित लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना। इस झुलसती गर्मी में एक छांव और ठंडा शरबत ही सबसे बड़ा तोहफा है।” पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा—सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
