आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत नियामतपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी सेंट्रल कार्यालय में जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 बेगुनाह लोगों की निर्मम हत्या पर उन्हें भाजपा की ओर से बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर भाजपा नेता सह समाजसेवी टिंकु वर्मा ने कहां कि यह घटना बहुत ही दुखद और भयानक है। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है निर्दोष पर्यटकों को उनके धर्म पूछकर मारने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं घटना न केवल उन परिवारों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा आघात है। श्रधांजलि सभा में कुल्टी विधानसभा के भाजपा नेता सह समाजसेवी टिंकु वर्मा के अलावा कुल्टी मंडल 4 के अध्यक्ष सुनील भर, आकाश चौहान भाजपा जिला आईटी इंचार्ज, भीम हाड़ी, काजल दास, राजीव बर्मन, किशोर बर्बन के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।