आसनसोल। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने “ऊर्जा के लिए तालमेल पर ध्यान केंद्रित करने वाले पेट्रोलियम कोयला – गैस- हाइड्रोजन उद्योग पर दुनिया के एकमात्र सम्मेलन” में भाग लेने पर ईसीएल के अधिकारियों ने खुशी जताई है सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने बताया की, नई दिल्ली में आयोजित “पेट्रोलियम-कोयला-गैस-हाइड्रोजन उद्योग पर दुनिया का एकमात्र सम्मेलनः ऊर्जा के लिए तालमेल पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर अपने संबोधन में कोयला की महत्व पर प्रकाश डाला, इस अतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने एक स्थायी ऊर्जा भविष्य के लिए सहयोगी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया,ईसीएल के सीएमडी ने कोयला, पेट्रोलियम, गैस और हाइड्रोजन क्षेत्रों में ऊर्जा संक्रमण और नवाचार पर केंद्रित चर्चाओं में भाग लिया, सम्मेलन के मुख्य विषयों में कोयला गैसीकरण और ऊर्जा संक्रमण परिदृश्य, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिए डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना, हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा संक्रमण डी-कार्बोनाइजेशनः तेल और गैस की खोज में डिजिटल परिवर्तन, हाइड्रोजन की ओर शुद्ध शून्य मार्ग, जैव ऊर्जाः जैव ईंधन-हरित अर्थव्यवस्था के लिए सतत विमानन ईंधन, कोयला गैसीकरण की ओर शुद्ध शून्य मार्ग, स्मार्ट ग्रीन मोबिलिटी आदि शामिल था.ईसीएल सीएमडी की उपस्थिति ने स्वच्छ ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाने, कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्थिरता और डीकार्बोनाइजेशन मिशन के साथ संरेखित भारत के दीर्घकालिक ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने के लिए ईसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है, ईसीएल के लिए गर्व की बात है की सीएमडी को इस महासम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला,