बाराबनी। बाराबनी के चरणपुर में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल )के ओसीपी के पास तकरीबन ढाई हजार वर्ष पुराने ईश्वरी मां की मंदिर थी कोयला उत्खनन करने वाली संस्था ओम शारदा ग्रुप ने मंदिर कमेटी के साथ संपर्क किया और आज उस मंदिर को चरणपुर मेजा बेड़ में पुन स्थापित किया गया इसे लेकर 108 कलश यात्रा हुई और होम यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया मंदिर कमेटी की तरफ से आशीष बावरी लक्ष्मण बावरी गौतम बावरी प्रकाश बावरी ईश्वर बावरी सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस बारे में ओम शारदा ग्रुप के विनोद सिंह ने बताया कि यह हजारों साल पुरानी मंदिर है जो की ओसीपी के परिसर में आ गई थी मंदिर कमेटी और गांव वालों के साथ बात करके मंदिर को दूसरी जगह पर पुनः प्रतिष्ठित किया जा रहा है आज उसी को लेकर सुबह से ही यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए उन्होंने कहा कि इसमें ओम शारदा के ऊपर मंदिर करने की तथा स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग रहा। इस बारे में मंदिर के पुरोहित पर प्रकाश चंद्र मुखर्जी ने कहा कि तकरीबन ढाई हजार वर्ष पहले शशि बावरी नामक एक व्यक्ति ने मंदिर की स्थापना की थी क्योंकि मंदिर ओसीपी परिसर के अंदर आ रही थी इसलिए आज मंदिर को पुनः प्रतिष्ठित किया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर 108 कलश यात्रा भी निकाली गई।