जामुड़िया। जामुड़िया के नींघा ओल्ड टैक्सी स्टैंड में नींघा सनातनी एकता मंच की तरफ से मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया.इस मौके पर सनातनी एकता मंच के सदस्य दीनबंधु राय ने कहा कि वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन बंगाल के कुछ-कुछ शहर में जिस तरह से हिंसक वारदातें हुए इससे यह साफ पता चलता है कि उनमें से ज्यादातर लोगों ने इस कानून को पढ़ा तक नहीं है इस वजह से उन्होंने ऐसा काम किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के घरों को जलाया गया उनकी दुकानों को लूट गया उनको विस्थापित किया गया यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.इससे इस कानून के विरोध का कोई मतलब नहीं है यह दूसरी मंशा के साथ किया गया कार्य था और इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए. सभी लोगों को भारत का संविधान एवं भारत का कानून सभी को मनाना होगा तभी जाकर भारत का एकता बरकरा रहेगा.इस मौके पर डॉ प्रमोद पाठक असीम पासवान दीनबंधु राय धर्मेन्द्र सिंह शिवपाल यादव रूबी सिंह पिंटू वर्मा अमित नूनिया सुबोध बाउरी मंगल हासदा कुश चटर्जी सिंधु बाउरी आदि उपस्थित थे।