रानीगंज। रानीगंज सिटीजन फोरम की ओर से एक विशेष बैठक में संगठन को मजबूती देने के लिए अहम निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से रानीगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री संदीप भालोटिया को फोरम का उपाध्यक्ष एवं श्री उत्तम मंडल को कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। फोरम के सचिव श्री प्रदीप नंदी ने बताया कि बैठक में संगठन को सक्रिय और प्रभावी बनाने, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही रानीगंज में निर्माण कार्यों के लिए नक्शा पास न हो पाने की समस्या, लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम तथा रानीगंज को महकमा घोषित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। फोरम के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. डॉ. रामदुलाल बोस एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री गौतम घटक हैं। नई जिम्मेदारियाँ संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं। श्री संदीप भालोटिया रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं। कोरोना काल में उनके नेतृत्व में रानीगंज में कई उत्कृष्ट कार्य हुए, जिसके लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से सम्मान प्राप्त हुआ.उस समय तत्कालीन राज्यपाल, जो अब भारत के उपराष्ट्रपति हैं, ने रानीगंज चेंबर को ₹25,000 का चेक भेंट किया था। वहीं, श्री उत्तम मंडल रानीगंज के कुमार बाजार क्षेत्र के एक सक्रिय एवं मजबूत व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। श्री भालोटिया ने फोरम के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे रानीगंज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस बैठक में श्री प्रदीप नंदी के अलावा सलिल सिंहा, आलोक चक्रवर्ती, विद्युत पांडे, बलराम राय, ओम केडिया एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।