जामुड़िया। जामुड़िया बाजार में स्थित गौरव ज्वेलर्स के 100 साल पूरे होने की खुशी में आज दुकान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां प्रदीप केसरी ने बताया कि उनके दादा हुरो लाल मणिलाल केसरी और उनके पुत्र द्वारा 1925 में इस प्रतिष्ठान की स्थापना की गई थी तब से लेकर आज तक यानी 100 वर्षों तक जामुड़िया और आसपास के क्षेत्र के लोगों की सेवा वह लोग करते आ रहे हैं इन 100 वर्षों में गौरव ज्वेलर्स ने न सिर्फ जामुड़िया बल्कि आसपास के इलाकों के लोगों का विश्वास भी अर्जित किया है उन्होंने कहा कि आज लोगों के प्यार और सहयोग की वजह से गौरव ज्वेलर्स और भी तीन प्रमुख शाखोओं के माध्यम से लोगों तक अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं यह है आसनसोल में अभिनव गिनी हाउस अभिनव जेम्स एंड ज्वैलरी हाउस तथा अभिनव ज्वैलरी हाउस यह सब संभव इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने पुरखों द्वारा दी गई सीख को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि अब उनके पुत्र गौरव केसरी अभिनव केसरी और उज्जवल केसरी उनके परिवार की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और इसमें आधुनिकता का पुट भी डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौरव ज्वेलर्स के 100 साल पूरे होने की खुशी में ग्राहकों के लिए कुछ आकषर्णीय ऑफर भी गौरव ज्वेलर्स में रखे गए हैं वहीं इस बारे में जब हमने गौरव केसरी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का विषय है कि उनके पुरखों द्वारा शुरू किए गए इस व्यवसायिक प्रतिष्ठान का संचालन करने का अवसर उन्हें मिला है उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पूर्वज उनके पिता इस संस्थान को चलाते आए हैं वह चाहेंगे कि आगे भी वह इसी तरह से अपने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ा सकें वही प्रदीप केसरी ने अपने चाचा जी के साथ सबका परिचय करवाते हुए कहा कि एक समय था जब उनके चाचा उनके पिता के साथ इस गौरव ज्वेलर्स का संचालन किया करते थे अब उनके आशीर्वाद से वह और उनके पुत्र यह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इसी तरह से गौरव ज्वेलर्स ही नहीं अभिनव गिनी हाउस अभिनव जेम्स एंड ज्वैलरी हाउस तथा अभिनव ज्वैलरी हाउस ग्राहकों की सेवा करते रहे उन्होंने कहा कि उनके लिए उनकी दुकानों में आने वाले लोग ग्राहक नहीं उनके परिवार का हिस्सा होते हैं और वह उनकी सेवा को ही अपना सबसे बड़ा कर्तव्य समझते हैं