रानीगंज। पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज के बांसड़ा इलाके में स्थित सिद्धू कानू मंच द्वारा देश के संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती धूम धाम के साथ पालन किया गया।रानीगंज के एसटीडी क्लब की तरफ से यहां पर पूरी श्रद्धा के साथ बाबा साहब को याद किया गया इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की वजह से देश के आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार प्राप्त हुआ था लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि पूरे देश के साथ-साथ इस राज्य में भी आदिवासियों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है चाहे पुरुलिया हो या बीरभूम आदिवासियों को उनके मूल भूखंड से विस्थापित किया जा रहा है वहां पर कभी खदान बनाने के नाम पर तो कभी कारखाना बनाने के नाम पर आदिवासियों को उन जगहों से खदेड़ा जा रहा है उनका कहना था कि यह एक बेहद अफसोस नाक स्थिति है देश के संविधान ने आदिवासियों को जो अधिकार दिया है आदिवासियों तक वह अधिकार नहीं पहुंच रहा है इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के नाम पर आदिवासियों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। सरकारी जमीनों पर आदिवासियों को पट्टा नहीं दिया जा रहा है उनका कहना है कि अगर इसी तरह आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता रहा तो आदिवासी अपने पूर्वज सिद्धू कानू के आदर्श से प्रभावित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।