कोलकाता । प:ब प्रदेश कांग्रेस के सभापति शुभांकर सरकार के आह्वान पर पोस्ता,बड़ाबाजार,नॉर्थ पोर्ट थाना में ज्ञापन दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य के लगभग 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द ओर डीआई कार्यालय के पास शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और लातों से मारने के विरोध में राज्य सरकार की दुर्नीति की वजह से 26000 शिक्षकों की बदहाल अवस्था के विरोध में ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उपस्थित थे भोला यादव,कालीनाथ सिंह,सुभाष सिंह,प्रदीप साहू,उत्तम सोनकर,पंकज सोनकर,ददन सिंह,रोहित पाठक,विनोद मिश्रा, अंजित,रोनित,सोनू,बबलू सिंह व अन्य कार्यकर्तागण।