कोलकाता । इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले सप्ताह गुरुवार से हावड़ा में अल्पसंख्य समुदाय की शुरू हुई हिंसा पिछले 24 घंटे से लगभग थमी हुई है। गत शनिवार को हावड़ा के पांचला बाजार इलाके में आखिरी प्रदर्शन हुए थे। इससे बाद क्षेत्र में पुलिस की सख्ती, कर्फ्यू लागू होने और इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह से सोमवार दोपहर तक कहीं से विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं आई है। इसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी है। साथ ही कर्फ्यू में ढील देने के बारे में विचार किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इसे खत्म करने का निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि हावड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों, तोड़फोड़ और आगजनी के संबंध में 42 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और 200 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जानमाल को क्षति पहुंचाने, हिंसा भड़काने समेत कानून व्यवस्था को बाधित करने और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।