कोलकाता । नदिया जिले के बेथुआडहरी इलाके में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आसपास के लोगों के घरों और दुकानों में तोड़फोड़, हिंसा, आगजनी की घटना में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस की ओर से सोमवार को बताया गया है कि रविवार देर रात तक छापेमारी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों की तलाश में भी छापेमारी होगी। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि रविवार को हिंसा भड़कने के बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई थी जो सोमवार को भी जारी है। अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती पूरे इलाके में की गई है ताकि नए सिरे से विरोध प्रदर्शन और हिंसा ना भड़के। दूसरी ओर नक्काशीपाड़ा इलाके में भी इसी तरह की हिंसा रविवार को भड़क गई थी। वहां भी कर्फ्यू लागू है। सोमवार को इन क्षेत्रों में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल जरिए से बैठक भी की है और इलाके में शांति व्यवस्था सुनिश्चित रखने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर व्यवसायियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का आरोप लगाकर तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा कर दी है। सोमवार को बेथुआडहरी इलाके में दुकानें बाजार बंद हैं लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना कारोबार खुला रखा है।