रानीगंज। श्री शक्ति धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिवसीय भव्य आयोजन के अंतर्गत निर्माणाधीन शक्ति स्थल में भाव भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भजन गायक जय राम पांडे एवं विवेक बगेड़िया ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी। जय राम पांडे ने “माता जिनको याद करे वह किस्मत वाले होते हैं” एवं “तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” जैसे भजनों के माध्यम से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
संयोजन समिति के अध्यक्ष पवन बागेड़िया ने बताया कि इस शक्ति स्थल का निर्माण प्रगति पर है, जहां श्री शाकंभरी माता, श्री जीण भवानी एवं श्री पाली सती दादी का दिव्य दरबार स्थापित किया जा रहा है। राजेश खेड़िया ने कहा कि नौ दिवसीय इस आयोजन में मां शक्ति के उपासकों के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान रखे गए हैं, जिनमें तीनों सती माताओं के मंगल पाठ भी शामिल हैं।
संयोजन समिति के सदस्य राजेश खेरिया ने जानकारी दी कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्वक आगमन हो रहा है। विशेष रूप से सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन विशेष आयोजन किए गए हैं। वहीं, शैलेश खैतान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की भूमि पर यह पहला शक्ति स्थल होगा, जहां एक साथ श्री पाली सती, श्री शाकंभरी माता एवं श्री जीण माता के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
यह भव्य आयोजन भक्तों के बीच श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र बना हुआ है।