कोलकाता । दक्षिण कोलकाता के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था नेताजी नगर मुक्त मंच ने वसंत वंदना का आयोजन प्रशांत सूर उद्यान के उन्मुक्त प्राकृतिक वातावरण में किया। सर्वप्रथम उद्यान के मध्य स्थित लघु सरोवर के चारो तरफ बने रास्ते पर डांडिया नृत्य करते हुए महिलाओं ने बसंत का स्वागत किया। उसके पश्चात नंदिनी लाहा तथा मऊ गुहा के संचालन में कई संस्थाओं के शिल्पियों ने गीत, आवृत्ति,गीति नाट्य तथा नृत्य प्रस्तुत किये।
इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे विश्व भारती के भूतपूर्व आचार्य डॉक्टर सुजीत कुमार बसु तथा बैथून कॉलेज की भूतपूर्व अध्यक्ष तथा साहित्यकार डॉ. कृष्णा राय। बसंत वन्दना के विभिन्न कार्यक्रमों में गौतम सेनगुप्ता के संयोजन में शामिल थे – हिंदी कवि रावेल पुष्प ,सतीनाथ मुखोपाध्याय, डॉ अर्णव राय, अशोक राय,अरूणाभ विश्वास,झुमझुम बनर्जी,सरोज घोष, सुप्ति सेनगुप्ता, महुआ भट्टाचार्य, काकली भादुड़ी, शेफाली देव, वैशाखी दास, आकाश दासगुप्ता, अग्निशिखा, रानी विश्वास,आत्मजा पाल तथा अन्य ।
उद्यान में हुए बसंत वंदना कार्यक्रम के दौरान लगातार हो रही कोयल की कूक श्रोताओं के मन मस्तिष्क को मधुरता से पूरी तरह भर रही थी।