काशी एनीमेकॉन् 2025 में जुटे हजारों उत्साही दर्शक, बीएचयू रुईया मैदान में इवेंट की ग्रैंड ओपनिंग

काशी एनीमेकॉन् 2025

काशी एनीमेकॉन् 2025

वाराणसी,31 मार्च (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में भारत के बड़े एनीमे इवेंट, काशी एनीमेकॉन् 2025 का भव्य आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के रूइया मैदान में किया गया।

रविवार की शाम इवेंट की ग्रैंड ओपनिंग में एनीमे-थीम रैप गानों ने दर्शकों को खूब झुमाया। एनीमे क्विज के तहत दर्शकों ने अपनी पसंदीदा एनीमे श्रृंखलाओं और पात्रों के बारे में जानकारी साझा की। इवेंट में खास स्क्रीनिंग के रूप में वृंदावन क्रॉनिकल्स के द्वारा दर्शकों को एनीमे से प्रेरित कहानियों की दुनिया से परिचित कराया गया। ऑडियंस वॉयस प्रतियोगिता ने दर्शकों को अपनी वॉयस एक्टिंग क्षमताओं को दिखाने का मौका दिया। इसके बाद ट्रियो नामक एनीमे शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। कॉस्प्ले प्रतियोगिता, जिसमें चालीस से अधिक प्रतिभाशाली कॉस्प्ले कलाकार शामिल हुए, दर्शकों का पसंदीदा आकर्षण रही। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन और रंगीन कॉस्ट्यूम्स ने भारत में एनीमे प्रेमियों की गहरी रुचि को दिखाया। इस इवेंट में श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स) के बैनर तले मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमइएआई) और बनारस एनीमे क्लब (बीएसी) ने भी साझेदारी की।

सोमवार को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमइएआई) के सचिव अंकुर भसीन ने बताया कि “काशी एनीमेकॉन् 2025 एक ऐतिहासिक इवेंट था, जिसने भारत में एनीमे संस्कृति के प्रति अपार उत्साह को प्रदर्शित किया। आयोजकों और उद्योग के दिग्गजों के साथ साथ उपस्थित लोगों का अद्भुत समर्थन इस इवेंट को एक यादगार अनुभव बना दिया।” उन्होंने बताया कि 01 से 04 मई, 2025 तक मुंबई में होने जा रहा विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-वेव्स) वैश्विक मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) उद्योग के क्षेत्र में नई तरंगें पैदा करने के लिए तैयार है। इसकी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। पत्रकारों, फ़ोटोग्राफ़रों, कंटेंट क्रिएटर्स और मीडिया पेशेवरों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

—क्या है वेव्स

वेव्स भारत का अपनी तरह का पहला वैश्विक मंच है जो देश की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने और इसे सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए समर्पित है। यह प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, साउंड और म्यूजिक, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) सहित उद्योगों के पेशेवरों को एक साथ लाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?