हावड़ा । दक्षिण कोलकाता के पार्क सर्कस में पुलिस की गोली से मृत रीमा सिंह के भाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी देने की घोषणा की हैं।
शनिवार दोपहर रीमा के परिवार को मुख्यमंत्री फोन किया था और घटना को लेकर संवेदना जताई। उन्होंने रीमा के पिता और मां से बात की। रीमा की मां मीरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
शनिवार को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में तृणमूल नेता अरूप रॉय मृत रीमा के घर गए थे। उनके सामने ही मुख्यमंत्री ने मृतका के परिवार से बातचीत करके नौकरी देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार दोपहर पार्क सर्कस इलाके में कोलकाता पुलिस के कर्मी चोड़ुप लेपचा जने सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की थी जिसकी चपेट में आने से रीमा की मौत हो गई थी। शनिवार को जब मुख्यमंत्री ने फोन किया तो उन्होंने रीमा की मां से कहा कि आपके दुख को मैं समझ सकती हूं। आपके बेटे को होमगार्ड में नौकरी दूंगी। इसके साथ ही उन्होंने पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। रीमा की मां ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है।
मंत्री अरूप रॉय ने कहा कि हमलोग दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं।