पुलिस ने सुकांत को हिरासत में चार घंटे लालबाजार में रखा, निकलकर पहुंचे राजभवन

 

कोलकात । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हावड़ा जाने के क्रम में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिले में धारा 144 लगे होने का जिक्र कर उन्हें सेकंड हुगली ब्रिज टोल प्लाजा के पास पुलिस ने रोक दिया। काफी देर तक पुलिस कर्मियों के साथ उनकी बहस होती रही बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बलों के जवानों ने पुलिसकर्मियों के सामने यह शर्त रखी थी कि सांसद को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस वालों को लिखित में उनकी सुरक्षा और बेहतरी का आश्वासन देना होगा। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर ही लाल बाजार लाया गया जहां करीब चार घंटे तक वह अपने अन्य नेताओं के साथ बैठे रहे। पुलिस मुख्यालय में बैठकर उन्होंने देश भक्ति और बंगाल के लोक गीतों को गाया। उसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। हालांकि पुलिस मुख्यालय से निकलने के बाद सुकांत मजूमदार सीधे राजभवन जा पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया है। इसके अलावा सांसद के तौर पर अपने विशेषाधिकार के हनन का आरोप भी उन्होंने राज्य पुलिस पर लगाया है। लाल बाजार से निकले मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुबह के समय सबसे पहले पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से मुझे हाउस अरेस्ट किया। मुझसे लिखित में आश्वासन लिया जा रहा था कि मैं हावड़ा ना जाऊं। ऐसा आश्वासन मैं क्यों दूं? मेरे भाजपा दफ्तरों को आग के हवाले किया गया है। वहां जाने का मुझे संवैधानिक अधिकार है। कर्फ्यू लगा है तो पांच लोग नहीं जा सकते। मैं अकेले तो जा ही सकता था फिर भी मुझे रोका गया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मैंने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किया है।ववकील से कहां हूं इस पर याचिका लगाने के लिए।
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पिछले तीन दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हावड़ा में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की है। उलूबेड़िया में भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है और आगजनी की गई है वहीं जाने के लिए शनिवार सुबह 11:00 बजे ही निकलने वाले थे लेकिन सबसे पहले पुलिस ने उन्हें घर में ही घेर दिया था। बाद में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए भाजपा नेताओं के साथ हावड़ा के लिए रवाना हुए लेकिन टोल प्लाजा के पास में हिरासत में लेकर घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?