बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा ने कहा : ममता के पाप की सजा भोग रही जनता

 

कोलकातापश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पाप की सजा जनता क्यों भुगते? इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उनके ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के पाप की सजा नहीं बल्कि आपके पाप की सजा बंगाल की जनता भोग रही है।

ममता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पर तीखे सवाल खड़ा करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा है, “छोड़ दीजिए। आप कड़ी कार्रवाई करेंगे! झूठ मुठ का तमाशा क्यों करती हैं। पिछले तीन दिनों से दुकान लूटे जा रहे हैं, पार्टी दफ्तर, गाड़ियों को आग लगाया गया है। दंगाई बम मार रहे हैं। थाने में पत्थरबाजी हो रही है। थाने में घुसकर तोड़फोड़ हुई है। रेल स्टेशनों में तोड़फोड़ हुई है। आप तो कहती हैं कि दूध देने वाली गाय की लात सहनी पड़ती है। सच्चाई यह है कि बंगाल के लोग आपके पापों की सजा भुगत रहे हैं।

हमले को और कड़ा करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आपने नागरिकता अधिनियम के समय लोगों को बरगला कर हिंसा करवाया। मुसलमानों को उकसा कर सड़कों पर उतारा और इन दंगाबाजों को साहस दिया। आप किस मुंह से बात कर रही हैं।

शिवलिंग पर तृणमूल नेत्री सायोनी घोष द्वारा आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि सायोनी घोष ने पवित्र शिवलिंग के संबंध में घोर आपत्तिजनक बात कही थी तब आप चुप थीं। उस समय धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा था? क्या आपके पास क्षमता है उस घटना की निंदा कर सकें?

इसी तरह से भाजपा नेत्री अग्निमित्र पॉल ने भी ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि बंगाल में आपके तुष्टीकरण की वजह से उपद्रवी आपकी पुलिस को पीट रहे हैं। आगजनी हिंसा तोड़फोड़ लगातार जारी है और मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री के रूप में आप पूरी तरह से फेल हैं। सच्चाई यह है कि बंगाल के लोग आपके पाप की सजा भुगत रहे हैं।

हावड़ा में कश्मीर जैसा अनुभव
– ओंदा से भाजपा के विधायक अमरनाथ शाखा ने हावड़ा में पुलिस द्वारा इंटरनेट बंद किए जाने का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां मुख्यमंत्री को शायद कश्मीर जैसा अनुभव हो रहा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि कश्मीर में जब इंटरनेट बंद किया था तो ममता बनर्जी का सीना दर्द से फटने लगा था। मगरमच्छ के आंसू बहा रही थीं लेकिन आज उन्हीं की पुलिस ने हावड़ा में इंटरनेट बंद कर दिया है। तो क्या मुख्यमंत्री जी आपको हावड़ा में कश्मीर वाली फीलिंग हो रही है?

इसी तरह से बंगाल भाजपा के प्रभारी और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री ममता बनर्जी राज्य की कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह से विफल हैं। उनका प्रशासन उस समय पूरी तरह से खामोश बना रहा जब दंगाइयों ने आगजनी तोड़फोड़ की और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। अगर ममता बनर्जी इन सब उपद्रवियों को रोकने में विफल हैं तो उन्हें राज्यपाल से अपील करनी चाहिए कि पश्चिम बंगाल में हालात संभालने के लिए सेना की तैनाती हो।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर कर भीषण हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी, हंगामा, दुकानों में लूटपाट, थाने में पथराव, पुलिस कर्मियों पर बमबारी कर रहे हैं। हावड़ा में गुरुवार को ही जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगा दी थी और अफवाहों को रोकने के लिए 13 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है लेकिन इसका कोई लाभ होता नहीं दिख रहा। शनिवार को भी पांचला बाजार में सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव, बमबारी और आगजनी की है। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?