कोलकाता । श्री माथुरवैश्य नवयुवक सेवा समिति की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं, युवतियों सहित 66 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । श्री माथुर वैश्य जनहित परिषद के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, सचिव सुरेश कौशल, माथुर वैश्य महासभा, पूर्वांचल मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र कपुरवाले, एवम अतिथियों ने कहा रक्तदान रोगियों की चिकित्सा की दृष्टि से जीवनदान है । पार्षद संतोष पाठक, मीना पुरोहित, विजय ओझा, पूर्व विधायक संजय बक्शी, स्मिता बक्शी एवम् अतिथियों का स्वागत नवयुवक समिति के अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, सचिव सुमित गुप्ता, राजकुमार, अजय, अमित, मनीष, जयराज, अरविन्द, सनी, अमन, निखिल, सचिन, संयोजक अमित गुप्ता, सह – संयोजक महेश, सिद्धान्त गुप्ता ने किया । डायबिटीज, ब्लड ग्रुप, नेत्र, दांत एवम् स्वास्थ्य परीक्षण, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, ई सी जी एवम् खेल के कार्यक्रमों में नवयुवक सेवा समिति के कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं । सेवा शिविर की सफलता के लिये अंजू गुप्ता, सरिता, प्रीति, पिंकी, पवन, विजय, अरुण, शरद, गिरिराज, राजीव बबलू, राजेन्द्र गुप्ता एवम माथुर वैश्य समाज के कार्यकर्त्ता सक्रिय रहे ।