
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने संघ नेत्रालय में आयोजित सेवा शिविर में 52 नागरिकों को नेत्र ज्योति प्रदान की । समारोह में वरिष्ठ पत्रकार विनीत शर्मा, समाजसेवी सुरेश कौशल, वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष मंजू पेड़ीवाल, उपाध्यक्ष सरला बिनानी का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक, अविनाश गुप्ता एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । अतिथियों ने संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में सेवा कार्य की सराहना की । मंजू पेड़ीवाल, सरला बिनानी ने बताया नागरिक स्वास्थ्य संघ के सहयोग से रिसड़ा में 500 से अधिक नागरिकों का नेत्र एवम् स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में चयन किये गये रोगियों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने तकरीबन 200 नागरिकों को चश्मे प्रदान किये । कुसुम मूंधड़ा, राजश्री पेड़ीवाल, शुभांगी राठी, शशि नागौरी, लक्ष्मी मूंधड़ा, प्रीति बियानी, पारुल साबू, मीरा कोठारी, सरोज लोहिया, सारिका बिहानी, सुशीला बागड़ी, दीपा लाखोटिया एवम् माहेश्वरी महिला संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा ।
