
बराकर । जय माता दी जागरण समिति बराकर द्वारा आयोजित मां शेरावाली के विशाल जागरण एवं निशान यात्रा को लेकर कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र लोहिया उर्फ टुन्नी ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया । इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में टुन्नी लोहिया के अलावे उद्योगपति व समाजसेवी महेश सराफ एवं टुन्नी लोहिया विनय लोहिया उपस्थित थे । इस दौरान जय माता दी जागरण समिति बराकर की ओर से उपस्थित संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र लोहिया उर्फ टुन्नी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी तीन मार्च को जय माता दी जागरण समिति द्वारा मां शेरावाली का विशाल जागरण शोभायात्रा एवं महिलाओं द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 3 मार्च को बराकर स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर से मां शेरावाली का निशान यात्रा महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा संस्कृत परिधान में गाजे बाजे के साथ आरंभ होगी । जो बराकर बाजार के रास्ते मस्कारा गली होते हुए नगर भ्रमण कर कर पुनः आयोजन स्थल गोपालका परिसर पहुंचेगी । शोभायात्रा दरबार पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया जाएगा । इसके पश्चात सप्तशती का पाठ तथा संध्या के समय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है । जिसमें आमंत्रित कलाकार पटना से अजय स्टार एवं प्रयागराज से प्राची उपाध्याय श्रोताओं को भक्ति भजन सुना कर माता को रिझाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को उपस्थित होने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र वासियों का सहयोग मिलता है जिस कारण प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम बड़े ही सरलता पूर्वक भक्ति मय वातावरण में संपन्न होता है ।
