हिन्द मोटर: विगत वर्षों की भांति, इस वर्ष भी सांस्कृतिक समारोह समिति हिन्दमोटर द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शंकर भवन से शिवजी की बारात सांय 5 बजे निकली। जो नगर के विभिन्न मार्गों से गाजे बाजे के साथ भ्रमण करती हुई चली जिसमें शिव के गण, भूत नंदी आदि के रूप में शिव भक्त उपस्थित थे। संयोजक मंडली में विक्की काबरा, नरेंद्र नरेडी, हेमंत पारीक, राजेश चौधरी एवं अरविंद मिश्रा ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया।