कोलकाता ; बडाबजार परमार्थ एव श्री श्री विश्व शान्ति मां के द्वारा अमावस्या के उपलक्ष्य पर महाप्रसाद का भंडारा चौक में किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण और पार्सल के माध्यम से प्रसाद का वितरण किया !
संस्था के अध्यक्ष संजय मजेजी ,अरूण कुमार गुप्ता, नवीन सागेनरिया, लालू गौरीसरीया, समीर बाबू, सूरज भांई सहित अन्य लोगों का सहयोग मिला ! कार्यक्रम को सफल आयोजन होने पर नागेश सिंह ने सभी लोगो का धन्यवाद आभार प्रकट किया!