उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तारापीठ मंदिर में टेका माथा, मां तारा का आशीर्वाद लिया

 

कोलकाता, 28 फरवरी । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला स्थित सुप्रसिद्ध तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “आज बीरभूम जिले में स्थित पावन तारापीठ मंदिर में मां तारा के दिव्य दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। भारत की प्रगति, नागरिकों के कल्याण और विश्व के आनंद के लिए प्रार्थना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
तारापीठ मंदिर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, “इस पवित्र स्थल के दर्शन कर अद्भुत शांति और ऊर्जा मिली। इसे मानवता के कल्याण में उपयोग करूंगा।”
इससे पहले, उपराष्ट्रपति ने कोलकाता के साइंस सिटी में गौड़िय मठ के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आत्मा सनातन धर्म में निहित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?