ग्लोबल माइंडसेट के साथ अग्रणी राजस्थान का बजट : गोपाल शर्मा

भाजपा सरकार के बजट को सिविल लाइंस विधायक ने बताया इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर

जयपुर (आकाश शर्मा)। विधानसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने इसे ग्लोबल माइंडसेट के साथ अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को पूरा करने वाला और इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सीएम भजनलाल शर्मा की कर्मठता और भविष्य के प्रति जागरूकता दिखाई देती है। शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए पूर्ववर्ती गहलोत और वर्तमान भजनलाल सरकार में अंतर को भी आंकड़ों के साथ स्पष्ट किया।
विधायक शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार में प्रतिदिन 25 किलोमीटर नई सड़कें और 32 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जा रहा है। हर दिन 3 तीन गांव नई सड़कों से जुड़ रहे हैं। प्रतिदिन औसतन 162 लोगों को सरकारी नौकरी मिल रही है। रोज 3000 नए नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट में विजन भी है, विश्वास भी है। विरासत भी है, विकास भी है। आध्यात्मिकता भी है, आधुनिकता भी है। संकल्प भी हैं और उनकी सिद्धि के सूत्र भी हैं। राजस्थान का बजट ग्लोबल माइंडसेट का बजट है। इसे समझ पाना कांग्रेस सदस्यों के बस की बात नहीं।
5-पी आधारित पंचनिष्ठा का बजट
शर्मा ने बजट को पांच निष्ठा का प्रतिबिंब बताते हुए कहा कि यह पॉजिटिव, परफॉर्मिंग, प्रोग्रेसिव, पावरफुल और परफेक्ट है। विधायक शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने ग्रीन बजट में इंद्रधनुष के सात रंग मिलाए हैं। इसे युवाओं को अवसर देने, महिलाओं का सशक्तिकरण, गरीबों-किसानों को संबल, व्यवसाय को प्रोत्साहन, उद्योग का वातावरण, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और विरासत के संरक्षण वाला बजट बताया।
कांग्रेस को भी घेरा
विधायक शर्मा ने कहा कि “जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बेरोजगारी में नंबर 1 बनाया… महंगाई में नंबर 1 बनाया… उधार लेने में नंबर 1 बनाया… पेपर लीक में नंबर 1 बनाया, वह आज भाजपा सरकार के बजट पर उपदेश दे रही है।” शर्मा ने 2022-23 की आरबीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार पर रेवड़ी कल्चर से राजस्थान की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?