जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत के फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय शहीद रॉबिन काजी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।कुल चार टीम की लेकर आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को रॉबिन स्मृति संघ बनाम आर्यनस क्लब के बीच खेला गया।फाइनल मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में रॉबिन स्मृति संघ द्वारा 98 रन बनाया गया।वही लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यनस क्लब द्वारा 11 और 4 गेंद में 99 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल किया।क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,जिला परिषद सदस्या लतीफा काजी,श्यामला ग्राम पंचायत प्रधान असित मंडल,हीजलगोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान गौरवी बाउरी,उप प्रधान शेख जर्दिश,पूरा जिला परिषद अधक्ष्य तापस चक्रवर्ती,युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव प्रेमपाल सिंह,ज्वेल काजी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस दौरान आयोजनकर्ता शहीद तृणमूल कांग्रेस नेता रॉबिन काजी के पुत्र ज्वेल काजी के कहा कि इस वर्ष चौथा वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में चुनाव प्रचार के दौरान माकपा आश्रित गुंडों द्वारा रॉबिन काजी की निर्मम हत्या कर दिया गया था तथा घटना के दूसरे दिन राज्य की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा घर पहुंच परिजनों से मुलाकात किया था।उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जान गवाने वाले शहीद तृणमूल कांग्रेस नेता रॉबिन काजी को श्रद्धांजलि तथा नमन अर्पित करते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।