आसनसोल।शुक्रवार के दिन आसनसोल नगर निगम के आलोचना हॉल में नगर निगम इरीगेशन डिपार्टमेंट की तरफ से बैठक की गई इस बैठक में प्राइमरी टीचरों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई खास करके प्लास्टिक इस तरह से हमारे वातावरण को नुकसान पहुंचा रहा है इसकी जानकारी भी दी गई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कांचन श्याम ने बताया आने वाले एक जुलाई से हम लोग पूरा पूरी निगम इलाके में प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बना रहे हैं पश्चिम बंगाल सरकार का आदेश है उस आदेशों का पालन हमें करना होगा और व्यवसाई आम लोगों से भी यही अनुरोध है की 75 माइक्रोन से ऊपर वाले प्लास्टिको को यूज़ किया जाए ताकि हमारी धरती और वायु में पोलूशन से बचे आसनसोल का वातावरण भी अच्छा हो।