जामुड़िया। आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात इलाके के घरों में पिछले तीन दिनों से पानी नही मिलने के कारण शेखपुर इलाके के लोगों ने ग्यारह बजे से घंटों सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर जामुड़िया थाना पुलिस पहुंच कर शेखपुर इलाके के विभिन्न घरों मे जल्द से जल्द पानी मुहैया कराने की बात पर घंटों बाद यह सड़क अवरोध हटाया गया। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से उनके इलाके में पानी नहीं आ रहा है नौबत यहां तक आ गई है कि रोजमर्रा के काम तो दूर खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं है किसी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने रोड जाम कर दिया उन्होंने कहा कि सिर्फ एक टैंकर पानी भेजा जाता है जो इतने बड़े मोहल्ले के लिए पर्याप्त नहीं है इनका कहना है कि पानी के इतने ज्यादा कमी है कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन को कोई परवाह नहीं है इसी वजह से उनको मजबूरी में रोड जाम करना पड़ा उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके पानी की समस्या दूर की जाएगी इनका साफ कहना है कि जब तक उनकी समस्या दूर नहीं की जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा
