कोलकाता । श्री लोद्रवा पार्श्वनाथ जैन मन्दिर की दशम वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण, सत्रहभेदी पूजा एवम धार्मिक कार्यक्रम मुकेश भाई शाह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए । मंदिर के ट्रस्टी विनीत रामपुरिया ने बताया जैनाचार्य विनय सागर सुरीश्वर महाराज एवम् कोलकाता दीपक गणिवर्य रविपद्मसागर महाराज साहेब के आशीर्वाद से सम्पन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सैंकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । श्री त्रिभुवन जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के बिमल सिंह रामपुरिया, संजय रामपुरिया, राजेन्द्र जैन, लावण्य दुगड़, रतन चन्द बांगाणी, सुनील बांठिया, संजय शाह, अवनेश कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।