कोलकाता । पति के द्वारा दाहिने हाथ काट दी जाने वाली रेणु खातून की मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिया है। भवानीपुर में एक गुजराती दंपत्ति की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची ममता ने मीडिया से बात की। यहीं रेणु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसके लिए उचित काम की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। साथ ही उसकी चिकित्सा का खर्च और कृत्रिम हाथ भी राज्य सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गांगुली ने मौके पर जाकर उनसे मुलाकात की है। नर्सिंग परीक्षा पैनल में 22वें नंबर पर उस युवती का नाम था। उसका दाहिना हाथ कट चुका है इसलिए वह जो काम कर सकती है वही व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उस युवती ने जिस अस्पताल में चिकित्सा कराई है वहां 57 हजार रुपये का बिल भुगतान करना पड़ा है। इलाज के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड का इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसा क्यों नहीं हुआ इसकी जांच करने का आदेश मैंने मुख्य सचिव को दिया है। रेणु के लिए कृत्रिम हाथ की व्यवस्था भी राज्य सरकार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रेणु के पति शेर मोहम्मद ने शनिवार रात को उसका दाहिना हाथ काट दिया था। पुलिस ने मोहम्मद और उसके मां-बाप को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में फिलहाल रेणु इलाजरत है। रेणु ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी जिसके बाद सीएम ने बुधवार को उक्त आश्वासन दिया है।