कोलकाता, ! उत्तर बंगाल से लौटकर भवानीपुर थाना क्षेत्र में मौत के घाट उतारे गए गुजराती दंपत्ति के घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। बुधवार अपराह्न कोलकाता पहुंचते हीं पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को साथ लेकर हरिश मुखर्जी स्ट्रीट की उस फ्लैट में मुख्यमंत्री जा पहुंची जहां सोमवार को गुजराती दंपत्ति अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता की हत्या हुई थी। यहां मौजूद उनकी बेटियों और अन्य रिश्तेदारों से मुख्यमंत्री ने बात की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने वारदात से संबंधित 99 फ़ीसदी गुत्थी सुलझा ली है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
मौके पर कोलकाता के मेयर और राज्य कैबिनेट में परिवहन तथा शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त और मंत्री को साथ लेकर ममता ने कहा कि अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है जैसे व्यक्तिगत शत्रुता में हत्या हुई है। पुलिस तमाम पहलुओं को देख रही है। चुकी घटना की जांच हो रही है इसीलिए बहुत अधिक मैं नहीं कहूंगी लेकिन जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का आवास है। खुद सीएम आवास भी थोड़ी दूरी पर है। उनकी भाभी कजरी बनर्जी यहां से पार्षद हैं। इसलिए ऐसी अति सुरक्षा वाली जगह पर निर्मम हत्या की इस घटना को लेकर पुलिस निष्क्रियता संबंधी सवाल का जवाब भी मुख्यमंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि एक दो घटनाओं को लेकर इलाके की शांति व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। हमारा क्षेत्र काफी शांत रहता है और हमेशा शांत ही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि गुजराती दंपत्ति की सोमवार अपराह्न उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। पति को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पीछे से गोली मारी गई है जबकि पत्नी की धारदार हथियार से हत्या हुइ है। उनका मोबाइल फोन आज बुधवार को घटनास्थल से काफी दूर धर्मतल्ला के एक मैनहोल से बरामद हुआ है। मोबाइल फेंकने वालों ने स्विच ऑन कर फेंका था जिससे स्पष्ट है कि वे चाहते थे कि पुलिस को मोबाइल मिले। घर के अंदर डाइनिंग टेबल पर पानी के ग्लास और चाय की कप मिली है जिससे इस बात की संभावना प्रबल है कि किसी परिचित ने हीं हत्या को अंजाम दिया है। घर के अंदर से कुछ गहने गायब हैं। यह भी पता चला है कि अशोक अपने फ्लैट को 60 लाख रुपये में बेचना चाहते थे और एक लाख का डाउन पेमेंट भी ले चुके थे। इस बिनाह पर संपत्ति के लिए भी हत्या के दावे किए जा रहे हैं। बहरहाल हत्यारों की गिरफ्तारी का इंतजार किया जा रहा है।