महाकुंभ पलट प्रवाह, मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाकुंभ पलट प्रवाह, मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाकुंभ पलट प्रवाह, मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

गंगा स्नान के बाद 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया देवी मां का आशीर्वाद

मीरजापुर । महाकुंभ के पलट प्रवाह, स्नान के पावन अवसर पर विंध्य धाम में आस्था का महासागर उमड़ पड़ा। रविवार को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के जयकारों से संपूर्ण विंध्याचल धाम गुंजायमान हो उठा।

प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु विंध्य धाम के गंगा घाटों पर भी पुण्य अर्जित करने पहुंचे। हर हर गंगे और जय माता दी के नारों के बीच भक्तों ने गंगा स्नान कर फूल, माला, नारियल और चुनरी अर्पित कर देवी मां के दर्शन के लिए मंदिर की ओर रुख किया।

रविवार की भोर से ही मंगला आरती के लिए मंदिर परिसर और गलियों में लंबी कतारें लग गई थीं। भक्तजन माता विंध्यवासिनी के दिव्य स्वरूप के दर्शन करने के लिए व्याकुल दिखे। कुछ श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना करते नजर आए तो कुछ ने झांकी से मां के दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

त्रिकोण परिक्रमा और अन्य देवी मंदिरों में भी उमड़ी भीड़

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद श्रद्धालु मां काली और अष्टभुजा देवी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। कुछ श्रद्धालु पैदल यात्रा करते दिखे और कुछ वाहनों से पहुंचे।भक्तों ने मां पर्वतवासिनी काली की गुफा में जाकर अभय मुद्रा में विराजमान मां काली के दर्शन किए और जीवन में मंगलकामना की।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पुलिस प्रशासन अलर्ट

विंध्य धाम में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।आईजी आरपी सिंह और मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी खुद चार घंटे तक मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रित करते नजर आए। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए कि दर्शनार्थियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें सुगमता से दर्शन कराए जाएं।

मंदिर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। विशिष्ट दर्शन के लिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया गया।

श्री विंध्य पंडा समाज और प्रशासन की सेवा भावना

श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था बनाए रखने में श्री विंध्य पंडा समाज का भी विशेष योगदान रहा।अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और मंत्री भानु पाठक पूरे दिन सेवा में लगे रहे।जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी श्रद्धालुओं की सेवा में सुबह से देर रात तक तैनात रहे।

भक्तों में विशेष उत्साह, श्रद्धा और विश्वास का माहौल

महाकुंभ पलट प्रवाह के इस पावन आयोजन में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का परिचय दिया। माता विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद भक्तजन गदगद दिखे और मां से सुख, समृद्धि, सफलता और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?