आसनसोल। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर 27 साल बाद राजधानी की सत्ता पर वापसी की है.बीजेपी की इस प्रचंड जीत को लेकर पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आसनसोल में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गई आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आसनसोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर खुशियां मनाई उन्होंने एक दूसरे को भगवा रंग की अबीर से रंग दिया एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस मौके पर अग्निमित्र पाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह दिखा दिया है कि भारत की जनता को लगातार बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुद को ईमानदारी का प्रतीक बताया करते थे लेकिन उनके शासनकाल में दिल्ली में एक के बाद एक कई घोटाले हुए और आखिरकार दिल्ली की जनता ने ईवीएम के जरिए उन्हें उचित जवाब दे दिया। उन्होंने बंगाल के परिपेक्ष में भी कहा कि यहां भी एक ऐसे ही सरकार चल रही है जिसकी मुखिया खुद को ईमानदारी का प्रतीक बताती हैं लेकिन यहां भी हर तरफ सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्होंने बंगाल की जनता का आवाहन किया कि ₹1000 के लालच में वह अपने बच्चों के भविष्य का के साथ समझौता न करें और राज्य की वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में गद्दी से उखाड़ फेके।