आसनसोल। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा है, लेकिन लोगो को समझ नहीं आ रहा है कि वे किस राजनितिक दल के सांसद है, टीएमसी या भारतीय जनता पार्टी? उक्त सवाल एआईएमआईएम के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने उठाई है. उनका कहना है कि तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा बुधवार को संसद परिसर में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के संबंध में दिए गए बयान गैर-जिम्मेदाराना है, चूँकि एक तरफ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी यूसीसी का विरोध कर रही है, तो दूसरी तरफ उन्ही के सांसद शत्रुघन सिन्हा खुले आम यूसीसी का समर्थन कर रहे है.दानिश अजीज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जो बयान दिया, वह काफी आश्चर्यजनक है, क्योकि युनिफोम सीविल कोड का तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है, तो कैसे उन्ही के सांसद इसका सपोर्ट कर रहे है.उन्होंने कहा कि क्या शत्रुघ्न सिन्हा को यह नहीं पता कि यह गणतांत्रिक देश है,इसका अपना संविधान है और उसी संविधानिक तरीके से देश चलेगा, नाकि किसी के द्वारा अटपटे कानून लागू करने से चलेगा. कही ऐसा तो नहीं कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने ब्यान के माध्यम से यह सन्देश देना चाह रहे है कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक ही है. और यदि ऐसा नहीं है तो तृणमूल कांग्रेस को अपने सांसद का बहिष्कार करना चाहिए और उनपर सांगठनिक कार्यवाई करनी चाहिए.