एग्जिट पोल में आप हुई साफ! दिल्ली के लोगों पर चला मोदी का मैजिक

Delhi Exit Polls: साल 2025 का पहला बड़ा चुनाव दिल्ली विधानसभा के रूप में आज एक ही चरण में पूरा हो गया. घड़ी की सुई ने जैसी ही शाम के 6 बजने का इशारा किया. आम से लेकर खास तक सभी पार्टियों की नजर न्यूज चैनलों पर टिक गई. चैनलोंं ने भी इस मौके पर लोगों को निराश नहीं किया और एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर दिया

विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े अब पूरी तरह से सामने आ गए है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है. ऐसे में हम आपको ये बताएंगे कि किस एग्जिट पोल में आप तो किस में बीजेपी को बहुमत मिला है.

चाणक्य स्ट्रैटजी के मुताबिक अबकी बार मोदी सरकार

चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है. इसके मुताबिक दिल्ली में भाजपा को 39-44 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कांग्रेस का इस बार खाता खुल सकता है और वह 2-3 जीत सकती है.

22 से 31 सीटें जीत सकती है आप

जेवीसी के एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी को 39 से 45 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 से 31 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 0 से 2 सीटें मिल सकती है.

मैटराइज के एग्जिट पोल ने दोनों को दिया बहुमत

मैटराइज के एग्जिट पोल केअनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 35-40, आम आदमी पार्टी को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 39-49, आम आदमी पार्टी को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 42-50, आम आदमी पार्टी को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

इन एग्जिट पोल्स पर भी डाले एक नजर

पीपल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल सकता है, भाजपा को 51-60 और आम आदमी पार्टी (आप) को 10-19 सीटें मिलने की संभावना है. पीपल्स इनसाइट एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. डीवी रिसर्च एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 36-44 और ‘आप’ को 26-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलते दिख रही है.

Polls of Polls

एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी कांग्रेस
चाणक्य स्ट्रैटजी 39-44 25-28 2-3
मैटराइज 35-40 32-37 0-1
जेवीसी 39-45 22-31 0-2
पीपल्स पल्स 51-60 10-19 0-1
पीपल्स इनसाइट 40-44 25-29 0-1
वी-प्रीसाइड 18-23 46-52 0-3
माइंड ब्रिंक 21-25 44-49 0-1

माइंड ब्रिंक और वी-प्रीसाइड ने बनाई आप की सरकार

माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 21 से 25 सीट मिल सकती हैं, जबकि एग्जिट पोल में ‘आप’ को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस भी अपना खाता खोलते दिख रही है. वी-प्रीसाइड एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) 46 से 52 सीटों के साथ सरकार बनाते दिख रही है. कांग्रेस की 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा है 36

दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है। अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?