कोलकाता : विश्व प्रर्यावरण दिवश के उपलक्ष्य मे वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा के नेतृत्व मे महात्मा गाँधी रोड के दोनो तरफ फुटपात पर बने गमले व वार्ड के भिन्न भिन्न मार्ग के किनारे वृक्षारोपण किया गया ।ताकि आने वाले दिनों मे वार्ड के लोगो शुध्द वायु प्राप्त हो सके।इस मुहिम को सफल बनाने मे अनिला खान,अयाज अहमद खान ,रेखा शर्मा ,शहिद भाई, जय प्रकश पाण्डेय, आभिषेक असोपा ,अनुप सिंह,गौरव रेखी, दिपक शर्मा ,दिपक सिंह,राजेश अग्रवाल, मनोज तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई !