

कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में 3 दिवसीय माघी गणेश उत्सव के आयोजन में श्रद्धालु भक्त भाव – विभोर हो गये । ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया माघ महीने में भगवान श्रीगणेश को समर्पित शुभ दिन वरद चतुर्थी को माघ कृष्ण चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है । प्रतिदिन प्रातः भगवान श्रीगणेश का अभिषेक, मंगला आरती, अलौकिक श्रृंगार, दिन में आरती, संध्या आरती, शयन आरती, पालकी उत्सव, रूद्र हवन, पूर्णाहुति एवम धार्मिक कार्यक्रमों में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका, राजू गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, डी एन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजू कटारुका, रामलाल तिवारी, श्रीगोपाल भालोटिया, नवल सुल्तानिया, शैलेश बाजला, सुभाष सराफ, शिव बाहेती, मनोज नाथानी एवम श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । वृंदावन से पधारे भजन गायक अतुल कृष्ण, राहुल शर्मा (दरभंगा), विकास झा (कोलकाता) एवम भजन मंडलियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया । रविवार को रुद्र हवन, उत्सव में इंदौर से पधारे पण्डित सुधीर व्यास उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे । उत्सव में प्रातः से भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन के लिये मन्दिर प्रांगण में दर्शनार्थियों के लिये कुशल व्यवस्था, संचालन के लिये कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
