
जामुड़िया। जामुड़िया के लायंस अस्पताल में आज नेत्रजाँच शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ जामुड़िया बाजार के नेतृत्व में किया गया इस नेत्रजाँच शिविर में आसपास के सैकड़ों नेत्र रोगियों ने अपने नेत्र का जांच कराया नेत्रजाँच के लिए रानीगंज आई अस्पताल के द्वारा यह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इसके बारे में जानकारी देते हुए लायंस अस्पताल के चेयरमैन पवन कुमार मावण्डिया ने कहा कि हमारे इस लायंस क्लब ऑफ जामुड़िया के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्रजाँच शिविर का आयोजन किया गया है इसके लिए हमारे इस लायंस क्लब ने नेत्र जांच में आए हुए लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है इस जांच शिविर में आस-पास क्षेत्रों से सैकड़ों नेत्र रोगियों का नेत्रजाँच किया जाता है इसके बाद नेत्र जांच शिविर में जिस रोगियों का आपरेशन करने की जरूरत होगी उन्हें रानीगंज आई अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा इसके लिए पूरा खर्च रोगियों का लाने जाने के साथ साथ दवाई एवंम चश्मा का खर्च लायंस उठाएगी ताकि किसी को कोई भी तरह की लोगों को समस्या उत्पन्न ना हो। इस मौके पर एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी बोरो चेयरमैन शेख शानदार चिन्मय माजी संदीप खैतान भुषण गुप्ता सुरेन्द्र जैन मनोज अधिकारी श्रवण अग्रवाल पिनाकी चटर्जी प्रवीण बंसल बिनोद मिश्रा राकेश दे पुरोसोतम नाड़ सुरेन्द्र जैन सुचित्रो बैनर्जी उपस्थित थे। इसके बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लायंस क्लब के एक अधिकारी ने बताया कि यह उनकी तरफ से आयोजित 25 वां शिविर है इससे शिविर में लोगों की आंखों की जांच की जा रही है जिनका ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको लाइंस क्लब की तरफ से रानीगंज ले जाया जाएगा ऑपरेशन के बाद उनको फिर जमुरिया ले आने की भी व्यवस्था है उन्होंने कहा कि जिनको चश्मे की जरूरत होगी उनको चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा करीब 500 मरीजों को यह सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है
