
पाँच सौ लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिये किया आवेदन
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड मे पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दुवारे सरकार का नौवें चरण के लिये शिविर लगाया गया, जिस शिविर मे करीब पाँच सौ लोगों ने कुल 37 योजनाओं के लिए अपना -अपना नाम पंजीकृत करवाया, इस दौरान 58 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया ने बताया की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के दिशा और निर्देश पर पुरे राज्य भर मे शुक्रवार से ही दुवारे सरकार का शिविर लगाया जा रहा है, जो शिविर एक फरवरी तक चलेगा, वहीं पार्षद ने यह भी कहा की शिविर मे विभिन्न योजनाओं के लिये आवेदन करने वाले लोगों के तमाम आवेदनों की स्कूटनी कर 28 फरवरी तक उनको उनके द्वारा किये गए आवेदन के तहत लाभ भी मिलने लगेगा, वहीं पार्षद संजय नोनिया ने मिडिया के माध्यम से अपने वार्ड के लोगों के साथ -साथ शिल्पाँचल के तमाम लोगों से यह अपील की है की वह राज्य सरकार के तमाम योजनाओं के साथ जुड़ें और उसका भरपूर लाभ उठाएं, वहीं इस शिविर को सफल बनाने मे तृणमूल नेता बिनोद साव, रामनाथ गिरी, पारस नाथ भारती व अनीता सिंह सहित तृणमूल के कई अन्य नेता और समर्थक मुख्य रूप से उपस्थित थे

