पांडवेश्वर। पांडवेश्वर कोयलांचल क्षेत्र के लोगों को विद्युत शव दाह संस्कार के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्हें दुर्गापुर और आसनसोल के श्मशान घाट पर जाना पड़ता था, लेकिन रोटरी क्लब उखड़ा ने पांडवेश्वर अजय नदी किनारे विद्युत शव दाह भट्टी का निर्माण कार्य अपने हाथ में लेकर पांडवेश्वर वासियों को एक तोहफा देने जा रहा है.पांडेश्वर के आसपास के लोगों को यह बड़ी राहत देगा। दे ग्रुप नामक एक निजी संस्था ने अपने संस्थापक सदस्य स्व बलिराम दे के जयंती पर दो करोड़ चालीस लाख की राशि विद्युत शव दाह भट्टी लगाने के लिए सीएसआर के तहत दान दिया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन करके पांडवेश्वर के अजय नदी किनारे विद्युत शव दाह भट्टी का आधारशिला रखा गया. इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,अड्डा के चेयरमैन कवि दता, दे ग्रुप के विश्वदीप दे और संदीप दे के अलावा उखड़ा रोटरी क्लब के विशाल सिंह हांडा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.उखड़ा रोटरी क्लब के विशाल सिंह हांडा ने बताया कि यहां दो इलेक्ट्रिक भट्टियां लगेंगी, परियोजना पूरी होने के बाद इसे पांडवेश्वर पंचायत समिति को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 से यहां दाह संस्कार की अनुमति दी जाएगी. दूसरी ओर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण-संवेदनशील तकनीक के साथ समय और संसाधनों की बचत करना है। इस परियोजना के कार्यान्वयन से न केवल पांडवेश्वर, बल्कि आसपास के क्षेत्र और पड़ोसी जिला बीरभूम के लोगों को भी लाभ होगा. विधायक ने कहा कि आज जो परियोजना चालू की जा रही है, इसके आसपास के क्षेत्र का विकास एवं सौंदर्गीकरण के लिए 5 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा, जिसमें 25 लाख रुपया सांसद फंड से और 25 लाख रुपया विधायक फंड से दिया जाएगा, बाकी रकम का संग्रह समाज सेवी व्यक्तियों के माध्यम से एकत्रित की जाएगी.