हावड़ा । पूर्वांचल कल्याण आश्रम की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर एम सी के वी स्कूल के सामने वनवासियों, आदिवासियों की सहायतार्थ अर्थ (दान) संग्रह शिविर का उद्घाटन समाजसेवी शिव शंकर करनानी ने किया । समाजसेवी करनानी ने बताया पूर्वांचल कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता वनवासियों के सर्वांगीण विकास एवम् सनातन हिन्दू धर्म, संस्कृति के उद्देश्य से सेवा कार्य कर रहे हैं । भारत की स्वाधीनता के सात दशक बाद भारत में 10 करोड़ से ज्यादा वनवासियों को स्वावलंबी बनाना, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कार निर्माण एवम् नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य है । पूर्वांचल कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता सेवा कार्य कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे हैं ।