
कोलकाता । कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने आउटराम घाट में गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों को तकरीबन 3700 शॉल वितरित कर सेवा कार्य किया । संस्था के अध्यक्ष अशोक अवस्थी एवं सचिव योगेश अवस्थी ने बताया समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, महेश अग्रवाल, अक्षय नाथानी, विवेक अडूकिया, अंकित भुवालका, संजय उपाध्याय, सूर्य नारायण सिंह एवं सहयोगियों की प्रेरणा से शॉल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आउटराम घाट में संस्था की ओर से चलाए जा रहे प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री लाभान्वित हो रहे हैं । धर्मानुरागी अतिथियों ने सेवा कार्य की सराहना की । संयोजक दिनेश अवस्थी, आञ्जनेय शर्मा, नरेन्द्र अवस्थी,अमित त्रिपाठी, मोनू तिवारी, पवन त्रिवेदी, अभय त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, बिमलेश त्रिवेदी, रमेश तिवारी, अरूण मोदी, आदित्य, वेदान्श, यश, नीलांश, महिमा,भूमि , आशीष एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

