कोलकाता, 9 जनवरी (शंकर जालान)। श्री शाकंभरी भक्तजन सेवा समिति (कोलकाता) की ओर से शाकंभरी जयंती (सोमवार,13 जनवरी) के मौके शत् चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सेवा समिति के प्रमुख नवीन शास्त्री ने बताया कि पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में सुबह साढ़े नौ बजे से पूजन, अभिषेक, सहस्त्र अर्चन, कन्या पूजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधर गोपाल शास्त्री, अजय शास्त्री, विकास, माधव, अंकित मिश्रा, ओम-अनिता अग्रवाल सक्रिय हैं।