
कोलकाता। राष्ट्रीय मानव सेवा ट्रस्ट ने समाज के प्रति अद्वितीय योगदान और प्रतिबद्धता के लिए श्री पवन बंसल को “समाज रत्न” की उपाधि प्रदान की। इस मौके पर सामाजिक कार्यों में विगत करीब 4 दशकों से उनके नेतृत्व की महत्ता और कार्यों की सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि श्री बंसल सोसाइटी बेनिफिट सर्किल के अध्यक्ष सहित श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के उपसचिव, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के विशिष्ट संरक्षक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा पवित्रम सेवा परिवार के ट्रस्टी सहित अन्य अनेकों सामाजिक-धार्मिक सेवा संस्थानों से जुड़े हैं।
सोसाइटी के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संजय हरलालका, सुभाष सांवलदावाला, सुभाष गोयनका, दुर्शी चंद्र अग्रवाल, महेश काबरा, प्रदीप जालान सहित अनगिनत समाजबन्धुओं ने बधाई देते हुए आशा एवं विश्वास जताया कि श्री बंसल यूं ही समाज की सेवा करते हुए मार्गदर्शन का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।
