
नीतुरिया : वन महोत्सव के दौरान स्कूल में लगाए गए पौधे को देखने के लिए कंसावती दक्षिण वन प्रभाग के डीएफओ पूरवी महतो ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि विद्यार्थियों ने उन पौधों को सहेजकर रखा है।
कांसावती जलाशय के पास मानबाजार-1 ब्लॉक के दोलाडांगा प्राइमरी स्कूल में लगाए गए पौधों को देखने अचानक डीएफओ पहुंची। साथ में मानबाजार रेंजर बिनॉय महतो भी थे।
इस प्रसंग में डीएफओ पूरवी महतो ने कहा, यहां आने के दौरान उन्हें याद आया कि वन महोत्सव के दौरान दोलाडांगा प्राथमिक विद्यालय में कई पौधे लगाए गए थे। मैं यह देखने आई थी कि विद्यार्थियों ने उन पौधों को कितने ध्यान से स्कूल में रखा है, लगभग पौधे अभी भी जीवित हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक सौमेन मंडल ने कहा कि छात्र स्वयं डीएफओ को देखकर खुश हुए। इस दिन वन अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को पौधों की सुरक्षा और रोपण को लेकर कई सुझाव दिये।
