
हस्तशिल्प कलाकारों को बढ़ावा मिलना चाहिए:संजय सिन्हा
आसनसोल: ‘मेले और त्यौहार भारतीय संस्कृति का अंग हैं। मेले का उद्देश्य हस्तशिल्प उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना है। ‘ उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले के हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों को अपने उत्पादों को कोलकाता,दिल्ली तथा देश के अन्य बड़े मेलों में प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि ‘ हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलना चाहिए।हस्तशिल्प कलाकारों को अगर प्रोत्साहन मिलेगा तो हमारी संस्कृति को बल मिलेगा। ‘ज्ञात हो कि आसनसोल के अपकार गार्डन मैदान में लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित स्वयं सिद्धा मेले का उद्घाटन मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने किया। चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी इप्शिता भट्टाचार्य ने उनका पुरजोर स्वागत किया।श्री सिन्हा के साथ उपस्थित थे सोशल काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्रा,,सुब्रत रॉय,प्रशांत गोन आदि।गौरतलब है कि इस चारदीवसीय मेले में दो दर्जन से अधिक स्टॉल्स लगाए।
