कोलकाता, ०९ जनवरी २०२५ : आउटराम घाट में ट्रांजिट शिविर के अंतर्गत सोसाइटी बेनिफिट सर्किल ने निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रारंभ किया जो आगामी बुधवार, १५ जनवरी २०२५ तक अनवरत चलेगी। यह शिविर श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के साथ लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति ब्रिज मोहन बेरीवाल एवं जोड़ासांकू क्षेत्र के विधायक विवेक गुप्ता द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था का शुभारंभ हुआ। उनके साथ साथ संस्था के सभापति बिमल दिवान, प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, राजकुमार बोथरा, सुभाष सवालदावाला, मनोज चौधरी, दुर्शीचंद अग्रवाल, चिकित्सा शिविर प्रभारी बिमल मुरारका, संजय अग्रवाल ( पोस्ता ), मनीष धानुका, महेश काबरा, विनोद अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता, महेश पांचालंगिया आदि की उपस्थिति में शिविर प्रारंभ हुआ। साथ ही ५ सदस्यीय चिकित्सक टीम पूरी उत्साह के साथ शिविर के प्रारंभ में हिस्सा लिया। ज्ञात रहे कि संस्था प्रयागराज में होने वाले महा कुंभ जो आगामी ११ जनवरी से लगातार १६ फरवरी २०२५ तक चलेगी में भी प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने जा रही है। जो अपने आप में बहुत बड़ी सामाजिक एवं धार्मिक सेवा होगी। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
