
रानीगंज/ नव वर्ष के आवागमन को लेकर रानीगंज के पीएन मालिया रोड के तोदी भवन में भजन कीर्तन का विराट आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा देर रात तक भजनों का दौर चलता रहा । आयोजक संजय तोदी एवं संदीप कुमार ने बताया कि नए वर्ष में भजन कीर्तन कार्यक्रम में रानीगंज के सैकड़ो लोग उपस्थित हुए एवं भजनों मे लीन रहे भजन कीर्तन के माध्यम से ईश्वर के साथ जुड़ते रहे। इस मौके पर कृष्ण कुमार तोदी ने कहा कि भक्तों ने भाव विभोर होकर पूजा अर्चना की। प्रसाद का आयोजन हुआ।
